मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: दिल्ली की साकेत कोर्ट में सोमवार से शुरू होगा ट्रायल
Advertisement

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: दिल्ली की साकेत कोर्ट में सोमवार से शुरू होगा ट्रायल

पिछले साल जुलाई महीने में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सरकारी सहायता प्राप्त एक शेल्टर होम में 16 बच्चियों के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म के मामले ने सूबे सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में सोमवार से ट्रायल शुरू होगा.इस मामले में शनिवार को सभी सातों आरोपी पेश हुए थे जबकि मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर शुक्रवार को ही साकेत कोर्ट में पेश हुआ था. इससे पहले पेशी के लिए सातों आरोपित शनिवार सुबह ही दिल्ली पहुंचे गए थे. सभी आरोपियों को शनिवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश जाना था, लेकिन पेशी के बाद सुनवाई टल गई.इससे पहले सातों आरोपी मुजफ्फरपुर स्थित जेल में बंद थे.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सात फरवरी को बालिका गृह मामले की सुनवाई दिल्ली स्थित साकेत के विशेष पॉक्सो कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने साकेत कोर्ट से 6 महीने में ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया था.

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बिहार से कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को दिल्ली लाया गया था. पिछले साल जुलाई महीने में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सरकारी सहायता प्राप्त एक शेल्टर होम में 16 बच्चियों के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म के मामले ने सूबे सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. पीड़ित बच्चियों ने अपने एक साथी की हत्या कर शव को परिसर में दफनाने का आरोप भी लगाया था. इसी साल मई में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सोशल ऑडिट के दौरान मामले का खुलासा हुआ था.

इसके बाद पुलिस की जांच में यह सामने आया था कि शेल्‍टर होम से छह लड़कियां गायब हुई हैं.पुलिस पूछताछ में पीड़‍िताओं ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि वर्ष 2013 से 2018 के बीच ये लड़कियां गायब हुई हैं. इसके बाद राज्य के समाज कल्याण विभाग ने पिछले महीने प्राथमिकी दर्ज की. मामले में दस लोगों की गिरफ्तारी हुई. सोशल ऑडिट में यह सामने आया था कि वर्ष 2013 से 2018 के बीच शेल्टर होम से 6 लड़कियां गायब हुई हैं. हालांकि, इन लड़कियों के गायब होने का कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है.