बिहार में वार्ड सदस्य सहित 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar507813

बिहार में वार्ड सदस्य सहित 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.

बिहार में दो लोगों की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मोतिहारी : बिहार में आए दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. हत्या और लूटपाट जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने वार्ड सदस्य सहित दो लेागों की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, कदमवा ग्राम पंचायत के एक वार्ड सदस्य सियारास प्रसाद और कदमवा गांव निवसी शंभु राय किसी काम से घेड़ासहन प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. 

इसी बीच, कार्यालय के पास ही एक बाइक पर सवार होकर आए दो हथियारबंद अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी. गोली लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शंभू राय का गांव में ही भूमि विवाद चल रहा है. इससे पूर्व भी शंभू पर हमले हो चुके थे. 

उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.