Union Budget 2021 को Nitish Kumar ने बताया संतुलित, केंद्र सरकार को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar839957

Union Budget 2021 को Nitish Kumar ने बताया संतुलित, केंद्र सरकार को लेकर कही ये बात

Union Budget News: मुख्यमंत्री ने कहा, 'देश में वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क अगले तीन वर्षों में शुरू किए जाने की योजना है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और साथ ही निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा.

 

मुख्यमंत्री नीताश कुमार ने बजट को सराहा है. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीताश कुमार ने  Union Budget 2021 पर अपकी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा, 'कोविड के दौर में और कर इकट्टा करने की दिक्कतों के बावजूद केन्द्र सरकार ने संतुलित बजट पेश किया गया, यह स्वागत योग्य है. मैं एक संतुलित बजट प्रस्तुत करने के लिए केन्द्र सरकार को बधाई देता हूं.'

आम बजट 2021 के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, 'वर्ष 2021-22 के लिये 34.8 लाख करोड़ रूपए का बजट पेश किया गया है, जो वर्ष 2020-21 के अनुमानित बजटीय खर्च 30.42 लाख करोड़ रूपए से अधिक है. 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में 41 प्रतिशत राशि राज्य सरकारों को दी जायेगी. स्वास्थ्य क्षेत्र में 2 लाख 23 हजार करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है जो पिछले सालों की तुलना में 137 प्रतिशत ज्यादा है. साथ ही नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ वर्ल्ड हेल्थ (National Institute of World Health) की स्थापना की जायेगी'. 

ये भी पढ़े-  यह देश बेचने वाला बजट, 'अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता' पर काम कर रही सरकार- Tejashwi

मुख्यमंत्री ने कहा, 'देश में वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क अगले तीन वर्षों में शुरू किए जाने की योजना है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और साथ ही निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा. विकास वित्तीय संस्थान (Development Financial Institution) की स्थापना की जाएगी और इसके लिए अलग से कानून लाया जाएगा. सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही वायु प्रदूषण रोकने के लिये राशि दी जाएगी. यह देश के पर्यावरण की रक्षा की दिशा में अच्छा कदम है. केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को एलपीजी (LPG) सिलेंडर देने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है. साथ ही गैस पाइपलाइन से 100 नये शहर जोड़े जायेंगे. 

ये भी पढ़े-  आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देगा Budget 2021, बिहार के 12 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ: मंगल पांडेय

नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने पहले ही प्री-पेड स्मार्ट मीटर (Pre-Paid Smart Meter) लगाने का निर्णय लिया है और अब केन्द्र सरकार ने इस काम को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 5 लाख 50 हजार करोड़ रूपये खर्च करने का लक्ष्य है जो पिछले साल की तुलना में अधिक है. केंन्द्र सरकार के 75 साल से ऊपर वाले पेंशनर को आयकर रिटर्न (Income Tax Return) जमा करने से मुक्त के फैसले का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया और कहा कि यह निर्णय बहुत अच्छा है.