Vaishali News: आग का गोला बनी चलती कार, कूद कर गाड़ी सवारों ने बचाई अपनी जान
Vaishali News: बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा के रहने वाले प्रीतेश प्रताप सिंह अपने ससुराल जा रहे थे, रास्ते में उनकी कार में अचानक से आग लग गई.
Vaishali Car Fire: बिहार के वैशाली में एक स्विफ्ट कार आग का गोला में तब्दील हो गई. कार सवारों ने किसी तरह से गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर हुई, बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. आसपास राहगीरों की भी इकट्ठा हो गई. राहगीरों द्वारा घटना की सूचना काजीपुर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची कारी मस्कट के बाद आंगपर काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा के रहने वाले प्रीतेश प्रताप सिंह अपने ससुराल सोनपुर से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मुजफ्फरपुर लौट रहे थे तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट से इंजन से चिंगारी निकली और देखते ही देखते पुरी कार धु धु कर जल गई. कारसवार तीनों लोगों ने कुद कर अपनी जान बचाइ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: छठ महापर्व के दौरान मुंगेर में गंगा स्नान के वक्त 4 लोग डूबे, एक की मौत
जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. बीच नेशनल हाईवे पर कार में आग लगने से हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली सड़क पर यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित रहा. मौके पर पहुंचे काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि एकारा ओवर ब्रिज के पास एक कार में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
रिपोर्ट- रवि मिश्रा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!