किशनगंज के चकला स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की जमीन का जायजा लेने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की खाली जमीन देखकर चिंता जताई और इसके लिए नीतीश और तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि किशनगंज एएमयू कैंपस कूड़ेदान की तरह पड़ा हुआ है. औवैसी ने कहा कि किशनगंज जिला पिछड़ा जिला है. यहां एजुकेशन सेंटर खुलने से खासकर युवाओं को फायदा होगा. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से अपील की कि केंद्र में आपकी सरकार है और लंबित एएमयू के लिए केंद्र सरकार से फंड जारी करने की मांग करें.