Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सबसे पहले सत्येंद्र जैन, उसके बाद मनीष सिसोदिया, फिर संजय सिंह जेल गए और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) ने समन किया है. (Delhi Liquor Policy Scam) अरविंद केजरीवाल को समन ऐसे समय में किया गया है, जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. इधर, पार्टी के अधिकांश स्टार प्रचारक जेल में हैं. हालांकि सत्येंद्र जैन अभी मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने से आम आदमी पार्टी को डर सता रहा है कि कहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार न कर लिया जाए. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी को अगले साल की शुरुआत में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी कमर कसनी है. अगर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो यह आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की स्थिति में दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनता है. चर्चा है कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बन सकती हैं. (Aam Aadmi Party)