Illegal Sand Mining in Bihar: गया: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अवैध बालू खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि हाल ही में राज्य में 3000 ट्रकों से अधिक अवैध बालू जब्त किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस थाना क्षेत्र में यह गतिविधियां चल रही हैं, वहां के पुलिस और विभागीय अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अवैध बालू खनन करने वाले न किसी जाति से जुड़े हैं, न किसी पार्टी से, बल्कि वे बिहार के दुश्मन हैं जो राज्य के राजस्व को लूटते हैं. सरकार ने ट्रक पकड़वाने वाले को ₹10,000 और ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को ₹5,000 का इनाम देने की घोषणा की है. सिन्हा ने चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन जारी रहा, तो दोषी अधिकारियों और थाने के पदाधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार का उद्देश्य राजस्व की चोरी रोकना और खनन को नियमित करना है.