बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव किम जोंग का नाम खुद के लिए ले रहे होंगे। मदन साहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव को मन मजबूत करके रखने की जरूरत है, ताकि चार तारीख के बाद उन्हें ज्यादा दुख न झेलना पड़े. मदन साहनी ने कहा कि किम जोंग की जरूरत तेजस्वी यादव को है. एनडीए में ना नेताओं की कमी है ना नियत की कमी है. एनडीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जैसे नेता हैं.