पटना: बिहार सरकार द्वारा साइंस और टेक्नोलॉजी की शिक्षा को हर जिले के सरकारी स्कूलों तक पहुंचाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है. इस पहल के तहत उन छात्रों को विशेष लाभ दिया जा रहा है जो साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर परिभ्रमण में हिस्सा नहीं ले पाते. सरकार ने एक चलंत मोबाइल वैन की व्यवस्था की है, जो राज्य के सभी जिलों के स्कूलों में जाकर छात्रों को स्वास्थ्य और विज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देती है. वैन के संचालक मुकेश कुमार के अनुसार, ऑडियो-विजुअल माध्यम से बच्चों को विटामिन की कमी से होने वाली बीमारियों, उचित आहार, स्वच्छता और शरीर की देखभाल से संबंधित शिक्षा दी जाती है. अब तक, इस वैन ने राज्य के करीब 200 स्कूलों का दौरा किया है, जिससे हजारों बच्चों को लाभ पहुंचा है.