Jamtara News: जामताड़ा: झारखंड में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मचे विवाद के बीच कांग्रेस के मंत्री और विधायकों ने जामताड़ा में पुतला दहन कर विरोध जताया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कश्यप और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कार्यकर्ताओं संग भाजपा और गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. डॉ. अंसारी ने कहा कि अमित शाह का बयान संविधान विरोधी और देश तोड़ने वाला है. उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया. विधायकों ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की. यह विरोध कांग्रेस द्वारा देशभर में अमित शाह के बयान के खिलाफ आयोजित किया जा रहा है.