बिहार की राजनीति ( Bihar Politics ) में कुछ बड़ा होने वाला है!...Bihar के लिए अगले 2 दिन काफी महत्वपूर्ण है. ऐसी संभावना जताई जा रही है इन दो दिनों में राज्य में कोई बड़ा सियासी उठापटक होने वाला है. राज्य की एनडीए ( Bihar NDA ) सरकार में उठापटक होने की बात कही जा रही है.इसी बीच चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) पर हमला किया है...देखिए पूरी ख़बर...