पटना: बुधवार को हुई झमाझम बारिश से पटना के लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन राज्य में सामान्य बारिश की ही संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्व और पश्चिम चंपारण में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 24 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी दी गई है. राज्य में अब तक सामान्य से 27% कम बारिश (588 मिमी) दर्ज की गई है. बुधवार को पटना में 16.1 मिमी बारिश हुई. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सिवान, भागलपुर और अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है.