बिहार की राजनीति में एक और नया विवाद, और इस बार विवाद है डिप्टी सीएम के सरकारी बंगले को लेकर! आरोप ये कि जब तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला खाली किया, तो साथ में बंगले का सामान भी उठा ले गए! क्या सच में सरकारी संपत्ति की लूट हुई है? देखिए इस सियासी ड्रामे की पूरी कहानी, केवल यहां बिहार के डिप्टी सीएम के सरकारी बंगले को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 5 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास खाली किया, तो वहां से बेड, एसी, यहां तक कि वॉशरूम की नल की टोंटी तक निकालकर ले गए. बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव ने न सिर्फ महंगे फर्नीचर और एसी हटाए, बल्कि बैडमिंटन कोर्ट का फ्लोर, जिम का सामान, और यहां तक कि फाउंटेन की लाइट्स भी गायब कर दीं. आरोप है कि तेजस्वी ने कबाड़ से पुराने सोफे और जर्जर एसी रख दिए.