राज्य के गोपालगंज के थावे मंदिर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चप्पल पहनकर पूजा करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उपमुख्यमंत्री का चप्पल पहन कर मंदिर से बाहर निकलने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा - बिहार सरकार की किताब में उपमुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल या प्रिविलेज होता है न! इसमें थावे मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर घूमने का भी लिखा है क्या? जब सुरक्षाकर्मी व अन्य सहयोगी खाली पैर मंदिर परिसर में थे तो चप्पल पहनने की विशेष सुविधा आपने क्यों लिया भाई! ऐसे धर्मनिरपेक्ष बनिएगा!!