पटना: तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को संरक्षण देते हैं और गांधी को मानने वाले नीतीश, गोडसे का समर्थन करते हैं. इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके माता-पिता के शासनकाल में मुसलमानों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया. मिश्रा ने कहा कि अगर लालू यादव मुसलमानों के हितैषी थे तो उन्होंने जेल जाने से पहले किसी मुस्लिम नेता को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया. सत्ता पक्ष ने कहा कि जनता तेजस्वी की राजनीति को समझ चुकी है और चुनाव में इसका जवाब देगी.