राजधानी दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना हुई है. पांच -स्टोरी इमारत विजय पार्क क्षेत्र में देखते ही देखते ढह गई. हालांकि, इस समय इस घटना में जीवन और संपत्ति के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इमारत ध्वस्त होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्नि शमन विभाग के वाहन इस स्थान पर पहुंच गए. घर के मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.