Chaiti Chhath 2024: छठ महापर्व के बारे में हम सभी जानते हैं. लेकिन, कम लोगों को ही पता होगा कि छठ महापर्व साल में एक बार नहीं. बल्कि, दो बार मनाया जाता है. हालांकि, कार्तिक मास वाले छठ का ज्यादा महत्व है. जबकि, चैती छठ को भी पूरी श्रद्धा के साथ लोग धूमधाम से मनाते हैं. ऐसे में सनातन पंचांग के अनुसार अभी चैत का पावन महीना चल रहा है. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इसी महीने में चैती छठ का महापर्व मनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं चैती छठ की तिथि, महत्व और उपासना के बारे में. देखें वीडियो.