बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का विरोध अब और तेज हो गया है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज अभ्यर्थी सीएम हाउस की ओर बढ़े थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गए. डाक बंगला चौराहे से लेकर जेपी गोलंबर तक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज भी किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में गड़बड़ियों के कारण उनका भविष्य खतरे में है, और वे तब तक शांत नहीं होंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. इस प्रदर्शन में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे, और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर विरोध और बढ़ गया.