Chhath Puja 2024: 36 घंटे के नर्जला उपवास वाले लोक आस्था का सबसे कठिन व्रत, छठ महापर्व की कल यानी कि 5 नवंबर से शुरुआत हो रही है. चार दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व की शुरुआत कल नहाय-खाय के साथ होगी. कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाने वाले इस कठिन पूर्व की विशेष महत्वता है. यही वजह है कि छठ महापर्व को लोग भी पूरी श्र्द्धा के साथ धूमधाम से मनाते हैं. मान्यता है कि, 36 घंटे का निर्रजला उपवास रखने से छठी मैया प्रसंन्न होती हैं. जिससे व्रती के घर परिवार में सुख, शांति, और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है. देखें वीडियो.