Chirag Paswan Met Pappu Yadav: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बीते दिन यानी 30 सितंबर की देर रात को पूर्णिया पहुंचे. जहां चिराग पासवान ने सांसद पप्पू यादव से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पप्पू यादव के पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- चिराग पासवान ने कहा, 'ये घटना दु:खद है. मैं इस घटना से बेहद मर्माहत हूं.' केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ये भी कहा कि, 'सांसद पप्पू यादव के साथ उनके पुराने और पारिवारिक संबंध रहे हैं.' वहीं दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद सियासी हलचल भी तेज होती हुई नजर आ रही है. देखें वीडियो.