आरजेडी द्वारा लोजपा (रामविलास) में टूट की अटकलों पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "कांच की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. जो लोग सोचते हैं कि बार-बार एक ही पैंतरा आजमा लिया जाएगा और अफवाहों के जरिए मुझे डराया जा सकेगा, वे गलतफहमी में हैं. विपक्ष की ये चालें कभी कामयाब नहीं होंगी." चिराग ने यह भी साफ किया कि इस तरह की अफवाहों से उनकी पार्टी और उनका मनोबल टूटने वाला नहीं है. उनका बयान आरजेडी विधायक मुकेश रौशन के दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोजपा के तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं.