रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन में पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, और शपथ ग्रहण के बाद राज्य सरकार का गठन हुआ. हेमंत सोरेन ने युवाओं के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि झारखंड के जिन युवाओं की इस योजना में मृत्यु होगी, उनके परिवारों को राज्य सरकार सहायता देगी.सीएम ने असम में शहीद हुए अर्जुन महतो के परिवार को सहायता देने का भी जिक्र किया, साथ ही 81 विधायकों को शपथ दिलाने के लिए स्टीफेन मरांडी को स्पीकर चुने जाने का ऐलान किया. उन्होंने 9 से 12 दिसंबर तक विशेष सत्र बुलाने का भी फैसला लिया.