छठ पर्व के बाद बिहार से दूसरे राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. ये भीड़ उन लोगों की है जो बिहार के रहने वाले हैं लेकिन रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं. हर साल छठ पर्व के दौरान ये लोग अपने घर लौटते हैं और छठ खत्म होने के बाद फिर से अलग-अलग राज्यों में रोजगार के लिए निकल जाते हैं. लोगों ने ज़ी मीडिया के कैमरे पर अपनी परेशानी जाहिर की और कहा कि अगर उन्हें यहीं रोजगार मिलता तो वे बाहर क्यों जाते. छठ पूजा के लिए अपने घर आये थे लेकिन अब फिर से काम के लिए दिल्ली जा रहे हैं.