Darbhanga Chhath Puja 2024: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ. इस अवसर पर व्रतियों ने अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया. सिर पर पूजा सामग्री, हाथों में अखंड ज्योति, और जुबां पर छठ मैया के गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने घाटों पर उमड़ी भीड़ के बीच अपनी पूजा पूरी की. गांवों के घाटों पर सुबह से ही आस्था का सैलाब देखने को मिला. महिलाएं परिवार संग रात तीन बजे से ही घाटों पर पहुंचने लगीं और सूर्योदय का बेसब्री से इंतजार किया.