दरभंगा में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बना दरभंगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर पिछले चार साल से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. अब बताया जा रहा है कि उद्घाटन की नई तारीख 15 जुलाई रखी गई है. अभी तक फ़िलहाल 7 सुपर स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति हो चुकी है. यहां आठ असाध्य रोगों का अब इलाज होता है. लेकिन स्थानीय टेक्नीशियन के मदद से ही मरीज का इलाज होगा. अब बड़ा सवाल यह है की सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के साथ टेक्नीशियन कुशल नहीं होंगे तो फिर मरीज का इलाज कैसे हो पाएगा. क्योंकि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर होते हैं. टेक्नीशियन और पैरामेडिकल कुशल प्रशिक्षित होने चाहिए, लेकिन यहां जुगाड़ विद्या से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शुरू करने की तैयारी है. डायरेक्टर से लेकर चपरासी तक 245 पद सृजित है. फिलहाल अभी मात्र 7 डॉक्टर की हुई नियुक्ति हुई है. देखें रिपोर्ट