नवरात्र के मौके पर पटना स्थित श्री श्री अखंडवासीनी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु घंटों इंतजार करने के बाद माता के दर्शन कर पा रहे हैं, लेकिन उनकी आस्था और भक्ति में कोई कमी नहीं है. मंदिर के बाहर लगभग 500 मीटर लंबी लाइन लगी हुई है, जिसमें बिहार के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग शामिल हैं. मंदिर की विशेष मान्यता है, जहां दो अखंड ज्योत लगातार जलती रहती हैं—एक घी की और एक सरसों के तेल की, जो कामाख्या से लाई गई थी. भक्तों द्वारा हल्दी, नारियल, और सिंदूर चढ़ाने की परंपरा का पालन किया जा रहा है.