पटना: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 1 लाख 87 हजार 615 नियोजित शिक्षक जल्द ही राज्यकर्मी बनेंगे. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, इन शिक्षकों की काउंसलिंग 1 अगस्त से शुरू होने की संभावना है. सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को काउंसलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों के सभी दस्तावेजों की जांच होगी, जो उन्होंने सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड किए थे. सक्षमता परीक्षा में 11वीं और 12वीं कक्षा के 5,313, 9वीं और 10वीं के 20,354, 6-8 के 22,941 और 1-5 कक्षा के 1,39,010 शिक्षक सफल हुए हैं. काउंसलिंग के बाद इन शिक्षकों की स्कूलों में पोस्टिंग होगी और ये सरकारी शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे. शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों की पोस्टिंग होगी. शिक्षक नेता राजू सिंह और केशव ने जल्द से जल्द काउंसलिंग कराने की मांग की है.