Bihar Politics: हिंदू एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे इस बयान का समर्थन धर्मगुरु भी कर रहे हैं, इस मामले पर बिहार सरकार के अशोक चौधरी से जी मीडिया संवाददाता शिवम ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्मगुरु मौलाना मौलवी फतवा जारी करता है. ये सब तो इन लोगों का एजेंडा है. इसको पॉलिटिक्स और जनता से कोई मतलब नहीं है'. इसके आगे अशोक चौधरी ने पूछा कौन मुसलमान किसको काट रहा है? देखें वीडियो.