गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दानापुर के दियारा क्षेत्र के 6 पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दर्जनों गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है, जिससे लोगों को रोजमर्रा की सामग्री, स्वास्थ्य सुविधाएं और जानवरों के चारे की कमी हो रही है. सरकारी मदद अभी तक नहीं पहुंची है. इस संकट की घड़ी में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित की और अधिकारियों से जल्द सहायता की मांग की. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा नाव चलाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जमीन पर यह सुविधा नजर नहीं आई.