पूर्णिया: बिहार सरकार की खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने ग्राम गौरव यात्रा की शुरुआत की, जिसमें गांवों की स्वच्छता और लोगों के सशक्तिकरण पर ध्यान दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत मंत्री और सैकड़ों कार्यकर्ता गांवों की सड़कों पर झाड़ू लगाकर सफाई कर रहे हैं. पूर्णिया के दमैली पंचायत में गरीबों को बासगीत पर्चा और राशन कार्ड बांटे गए. ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक गीतों से मंत्री का स्वागत किया, और उन्हें साग-रोटी खिलाकर सम्मानित किया. मंत्री लेसी सिंह ने गांधीजी के स्वच्छता के संदेश को दोहराते हुए कहा कि जब तक गांवों में स्वच्छता नहीं आएगी, तब तक समृद्धि संभव नहीं. साथ ही, गांव में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित भी किया गया.