झारखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य की राजनीति के कई प्रमुख चेहरे पहुंचे. राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, स्वतंत्र सांसद पप्पू यादव सहित कई अन्य नेताओं ने इस महत्वपूर्ण मौके पर शिरकत की. मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. हेमंत सोरेन का यह चौथा कार्यकाल होगा, और उनके शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न दलों के नेताओं की उपस्थिति इस बात का संकेत है कि राज्य में राजनीतिक सहयोग का माहौल बना हुआ है.