6 दिसंबर को होने वाले ''इंडिया'' गठबंधन की बैठक(INDIA Alliance Meeting) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Hemant Soren) शामिल नहीं होंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. सीएम(CM) ने कहा कि वो इस वक्त काफी व्यस्त चल रहे हैं, इसी कारण इंडिया गठबंधन की बैठक में वो शामिल नहीं होंगे. हालांकि किसी प्रतिनिधि को भेजने की बात पर सीएम ने सहमति जताई है. सीएम आज कोडरमा जाने से पूर्व गिरिडीह के परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. सीएम ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा के खिलाफ लहर देखने को मिलेगी. पत्रकारों के सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग और नेता लोगों के साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा देने का काम कर रही है. जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता उन्हें देगी. सीएम ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा. सीएम ने कहा कि आगामी चुनाव में जो ऐसा मेहनत करेगा उसे वैसा परिणाम मिलेगा.