अवैध वसूली के नाम से चर्चित टंडवा के मगध कोल परियोजना के कांटाघरो में हो रहे वसूली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कांटा घर के अंदर बैठक कर काटा इंचार्ज के द्वारा पैसा लिया जा रहा है। बताया जाता है की प्रत्येक ट्रक से कांटा करने के एवज में वसूली की जाती है. जिसमें कांटा इंचार्ज, कांटा बाबू सहित सीसीएल के अधिकारियों तक पैसा पहुंचाता है. इस मामले में मगध कोल परियोजना के अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है.