बिहार में तेजस्वी यादव की माई बहिन योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में महिला सशक्तिकरण में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा, "महिलाओं को पंचायतों में 50% आरक्षण दिया गया है, उन्हें साक्षर बनाया गया है, और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया गया है." श्रवण कुमार ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 साल के शासन में हर जाति और वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभ मिला है. उन्होंने कहा, "जो लोग बिहार की तरक्की से परेशान होते हैं, वे 2005 से पहले के बिहार में वापस नहीं जाना चाहेंगे." ईवीएम पर सवाल उठाने वालों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हारने पर गड़बड़ी का आरोप लगाना राजनीतिक पार्टियों की आदत बन चुकी है.