पिछले तीन दिनों में आतंकवादियों ने लगातार तीन हमले कर नॉर्थ कश्मीर में दहशत कायम करने की कोशिश की है. पिछले कुछ दिनों में हिंसा की तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं. नॉर्थ कश्मीर के बारामूला के क्रालपोरा गांव में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. तीन दिनों यह लगातार तीसरा बड़ा हमला है. कांस्टेबल की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार अपने आवास पर निहत्थे थे तभी आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. तत्काल ही डार को अस्पताल ले जाया गया पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने मोहम्मद डार को पांच गोलियां मारीं. गुलाम मोहम्मद डार की सात बेटियां हैं. एक बेटी की जल्द ही शादी होने वाली थी. शादी वाले घर में अब मातम पसर गया है और सैकड़ों लोग पुलिस कॉप को श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए हैं. इससे पहले रविवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला हुआ था, जिसमें इंस्पेक्टर मसरूर अहमद घायल हो गए थे.