Bihar Political Crisis: इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के कारण पारा डाउन है. लेकिन बिहार का सियासी पारा हाई होता जा रहा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से यह चर्चाएं तेज हो गई है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार अगले 48 घंटे में इस्तीफा भी दे सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को बाय बोल कर एनडीए का दामन थाम लेंगे. इन सब के बीच जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का एक बयान भी सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल गोपाल मंडल ने नीतीश पर एक बड़ा बयान दे दिया है. नीतीश कुमार को गोपाल मंडल ने क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.