झारखंड में जदयू और भाजपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है. जदयू के झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि भाजपा के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा द्वारा जदयू को दो सीट देने की बात अभी सही नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अशोक चौधरी के बीच सीटों को लेकर बैठक हो चुकी है, और फिलहाल सीट बंटवारे पर मंथन जारी है. चौधरी ने कहा कि बातचीत के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुँचा जा सकेगा. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे पर हो रही चर्चा महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे गठबंधन की चुनावी रणनीति पर असर पड़ेगा.