भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक और मजबूत रिश्ते रहे हैं. दोनों देशों ने मिलकर कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन अब बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. हाल ही में झारखंड में चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के बयान से बांग्लादेश की सरकार नाराज़ हो गई है. दरअसल अभी झारखंड में चुनावी माहौल गरम है और बीजेपी लगातार चुनावों के मद्देनजर जमीन पर काम कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने बोकारो में एक रैली के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर कड़ा बयान दिया था. उनका कहना था कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठ को नहीं रोका गया, तो अगले 20-25 साल में ये झारखंड में बहुमत में आ सकते हैं.