Kaimur News: कैमूर जिले में भ्रष्ट राजस्व कर्मचारियों पर लगातार जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा कारवाई किया जा रहा है. उसके बावजूद भी राजस्व कर्मचारी अपने करनामें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. तीन दिन पहले चैनपुर अंचल के मदूरना पंचायत के राजस्व कर्मचारी के पुत्र द्वारा दाखिल खारिज के लिए ₹15000 घूस लेने का मामला वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. यह मामला अभी शांत नहीं हुआ की एक व्यक्ति जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन लेकर पहुंच गया. उसका आरोप था कि वह चैनपुर अंचल के अमान्व पंचायत का है . दाखिल खारिज के एवज में राजस्व कर्मचारी द्वारा ₹5000 घुस मांगा गया. जब पीड़ित घूस मांगने का वीडियो बनाने लगा तो राजस्व कर्मचारी और उनके गुर्गो द्वारा जमकर पीटा गया. जिससे उसके एक कान का पर्दा फट गया, जिसका इलाज वह बनारस में करा रहा है. जिलाधिकारी को आवेदन और इलाज से संबंधित सारे कागजात उपलब्ध कराया. जिलाधिकारी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया.