कानपुर: अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रविवार रात कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया. बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच ट्रेन तेज रफ्तार से दौड़ रही थी, तभी अचानक ट्रेन एलपीजी सिलिंडर से टकरा गई, जिससे तेज धमाका हुआ. लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसा टाल दिया. ट्रेन करीब 22 मिनट ट्रैक पर रुकी रही. मौके से माचिस, पेट्रोल की बोतल, बारूद और एक संदिग्ध झोला बरामद किया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने बताया कि साजिश या शरारत की जांच हो रही है.