पटना: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर निजी कारणों का हवाला दिया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उनके इस्तीफे के पीछे इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर दिया गया बयान प्रमुख कारण माना जा रहा है. त्यागी ने विपक्षी दलों के साथ मिलकर इजरायल-हमास युद्ध की निंदा की थी, जिससे पार्टी असहज हो गई. इसके बाद, जेडीयू ने राजीव रंजन प्रसाद को नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया. त्यागी का इस्तीफा पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था.