Chhath Puja 2023: लोकआस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है, आज खरना पूजा है जिसके अगले दिन लोग छठव्रती के साथ छठ घाटों पर जाएंगे जहां छठी माय की पूजा की जाएगी ,फारबिसगंज में छठ पूजा को लेकर देर रात से फलों की दुकानें सजने लगी हैं, दूर दूर से आए फल कारोबारी भी छठ पूजा में काम आने वाले फलों की दुकान सजाने में जुट गए हैं, आम अनानस जैसे फल भी दुकानों में बिक्री के लिए रखे गए हैं. छठ पूजा में बिक्री को लेकर कारोबारी भी काफी उत्साहित हैं, लेकिन महंगाई को लेकर बिक्री प्रभावित होने की भी आशंका जता रहे हैं.