दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर किए गए बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा, "राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रही हैं, हमारी माता और पत्नी बिहार की मुख्यमंत्री नहीं रही हैं और न ही उन्होंने बजट पर कोई प्रतिक्रिया दी है. हमने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें (राबड़ी देवी) बजट क्या समझ आएगा. इसमें महिलाओं का अपमान कहां है?" ललन सिंह ने जोर देकर कहा कि उनके बयान में कोई अपमानजनक शब्द नहीं था और उन्होंने राबड़ी देवी की बजट समझ पर सवाल उठाया था, न कि महिलाओं का अपमान किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत काम किया है और राबड़ी देवी से पूछा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के लिए क्या किया. ललन सिंह ने यह भी कहा कि उनके बयान में कोई असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया गया.