पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंबई के लिए रवाना हो गए. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया दी. लालू यादव ने कहा, "तेजस्वी यादव की यात्रा शुरू हो गई है, वह पूरा भ्रमण करेंगे." वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इधर-उधर न जाने के सवाल पर लालू यादव ने कहा, "ठीक है, नहीं जाएंगे तो बढ़िया है." लालू यादव के इस बयान से साफ है कि वह तेजस्वी की यात्रा को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और नीतीश कुमार पर भी तंज कसने से नहीं चूके.