बिहार के 191 किसानों को आत्मा योजना के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. कृषि मंत्री मंगल पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किसानों की बस को रवाना किया. उन्होंने बताया कि किसानों को नई तकनीक और आधुनिक उत्पादन विधियों का प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली, मथुरा, उत्तराखंड और रांची के संस्थानों में भेजा जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान किसान बकरी पालन, मत्स्य पालन और कम जमीन पर अधिक उत्पादन की विधियों को सीखेंगे. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को नई तकनीक से परिचित कराना और उनके कृषि उत्पादन को बढ़ाना है, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा और कृषि क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा.