नीट परीक्षा विवाद में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा तेजस्वी यादव का नाम संलिप्त किए जाने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कड़ा पलटवार किया है. मनोज झा ने कहा कि अल्प ज्ञान के कारण भाजपा और सरकार के अन्य सहयोगी दल विपक्षी नेताओं के बारे में इस तरह की बातें कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरे देश में नीट परीक्षा पर हंगामा हो रहा है और इस संदर्भ में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और NTA को खत्म करना चाहिए. झा ने सवाल उठाया कि इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन चर्चा का विषय कुछ और है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक गंभीर मामला है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.