छठ पर्व के अवसर पर ड्यूटी से गायब रहने वाले 32 प्रशिक्षु दारोगा को मोतिहारी एसपी ने निलंबित कर दिया है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने एक साथ 32 नव प्रशिक्षु दारोगाओं को अनुशासनहीनता, कर्तव्य हीनता और लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 100 दारोगा को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए मोतिहारी भेजा गया था, जिसमें से 32 ने अपने पदस्थापित स्थल पर योगदान नहीं दिया. छठ पर्व को लेकर सभी दारोगा को जिला बल में योगदान देने को कहा गया था. निलंबित होने वाले दारोगा में 14 महिलाएं भी शामिल हैं.