Patna Fire: पटना जंक्शन के सामने स्थित फ्रेजर रोड पर बुद्धा स्मृति पार्क के पास मशहूर मारवाड़ी भाषा होटल में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई, और होटल में ठहरे सभी लोग घबराकर बाहर निकलने लगे. आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.