Patna Railway Hospital Fire: पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया जंक्शन के रेलवे अस्पताल में सोमवार सुबह एक भयंकर आग लग गई. आग अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर के प्राइवेट वार्ड में लगी, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी रणधीर कुमार चौधरी ने बताया कि यह घटना सुबह 9:25 बजे हुई, और शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है. तीन लोगों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया, और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है.