2024 के अंतिम दिन खूँटी के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ी. दशम फॉल जलप्रपात में पर्यटक और सैलानी नए साल का स्वागत करने पहुंचे. प्रकृति के नजारों का आनंद लेने के लिए लाखों लोग यहां पहुंचे और पुराने साल को विदाई दी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. रांची जिले में स्थित दशम फॉल, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के पर्यटकों के लिए पहली पसंद है. यहां पर्यटक पिकनिक मना रहे हैं और मौज-मस्ती करते हुए नए साल के जश्न में डूबे हैं. जिला पुलिस और पर्यटन मित्रों की तैनाती से पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. पर्यटकों के बढ़ते संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया गया है.